Friday, May 17th, 2024

लू के कारण क्रिकेट बोर्ड ने स्कूली क्रिकेट मैच 50 ओवरों की बजाय 20 ओवर प्रति टीम कर दिये

ढाका
बांग्लादेश में प्रचंड गर्मी और लू के कारण क्रिकेट बोर्ड ने स्कूली क्रिकेट मैच 50 ओवरों की बजाय 20 ओवर प्रति टीम कर दिये हैं। बांग्लादेश में अप्रैल से ही पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है।

बीसीबी के एक बयान के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘देश में चल रही प्रचंड गर्मी के कारण बीसीबी की आयुवर्ग टूर्नामेंट समिति ने तय किया है कि प्राइम बैंक राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बचे हुए सभी मैच टी20 प्रारूप में खेले जायेंगे।’’

देश में 14 जगहों पर हो रहे मुकाबलों में 64 जिला टीमें भाग ले रही हैं। बांग्लादेश सरकार ने दो मई तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये हैं। लू लगने से कई लोगों के बीमार होने या जान गंवाने की भी खबरें हैं।

 

Source : Agency

आपकी राय

8 + 8 =

पाठको की राय