Friday, January 3rd, 2025

ट्रक और बाइक में सीधी भिड़ंत होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

सीधी
ट्रक और बाइक में सीधी भिड़ंत होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजर गांव निवासी हैं। मामला सीधी जिले बहरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात दस बजे नेशनल हाइवे 39 नेबूहा बंधा गांव में हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक घटना के बाद फरार हो गया है।

राकेश बैस थाना प्रभारी बहरी ने बताया कि बाइक सवार मुकेश पुत्र देवराज यादव (25), मनीष पुत्र मंगल यादव (27), प्रकाश पुत्र संजय यादव (12) निवासी गाजर थाना सिटी कोतवाली बाइक से सीधी से बहरी की ओर जा रहे थे। रात करीब दस बजे बाइक नेबूहा बंधा गांव के पास पहुंची, तो समाने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।मुकेश यादव और प्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजन ने किया हंगामा
मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात मनीष यादव को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समय पर डॉक्टर नहीं मिले। इलाज समय पर हो जाता, तो उसकी मौत नहीं होती।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 5 =

पाठको की राय