Friday, December 27th, 2024

बिहार-नालंदा में हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर डाली डकैती

नालंदा.

नालंदा के रहुई थानाक्षेत्र के इतासंग गांव में रविवार रात को डकैती हुई। चार हथियारबंद बदमाशों ने अकेली महिला को बंधक बनाकर लगभग दो लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। पीड़िता, दिवंगत मनोहर प्रसाद की पत्नी किरण देवी घर में अकेली थीं। बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया, उनके हाथ-पैर बांध दिए और घर की अलमारी से नकदी और गहनों को चोरी कर ले गए।

पीड़िता किरण देवी ने बताया कि रात करीब 10 बजे जब वह सो रही थीं, तो खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। सामने चार लोग खड़े थे, जिन्होंने उनका मुंह दबा दिया और मारपीट की। उन्होंने धमकी दी और अलमारी की चाभी मांगी, लेकिन किरण देवी ने बताया कि अलमारी पहले से खुली थी। बदमाशों ने जल्दी-जल्दी घर की तलाशी ली और करीब 10 मिनट में चोरी करके फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किरण देवी ने किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर पड़ोसी को बुलाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। किरण देवी की बेटी ने छठ पर्व के खर्च के लिए हाल ही में 50 हजार रुपये भेजे थे। किरण देवी पूजा-पाठ और सत्संग से जुड़ी रहती हैं। उनके पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जिस कारण वह अक्सर घर में अकेली रहती हैं। रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे, जिससे ऐसा लगता है कि इसमें किसी स्थानीय गिरोह का हाथ हो सकता है। बदमाशों को पहले से पता था कि किरण देवी घर में अकेली रहती हैं। सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की सहायता से सबूत जुटाए जा रहे हैं। सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा की कमी को उजागर करती है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले में न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे, लेकिन स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

Source : Agency

आपकी राय

3 + 6 =

पाठको की राय