Friday, December 6th, 2024

टॉम हॉलैंड गूगल पर अपनी गर्लफ्रेंड जेंडया के बारे में करते हैं सर्च

 

न्यूयॉर्क

'स्पाइडर मैन' फिल्म से फेमस हुए हॉलीवुड स्टार्स टॉम हॉलैंड और जेंडया की लव लाइफ से सभी वाकिफ हैं। दोनों को बीते दिनों न्यूयॉर्क में देखा गया था, जहां सभी ने देखा कि टॉम अपनी गर्लफ्रेंड का कितना ध्यान रखते हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसी बात बताई है कि फैंस का दिल पिघल गया है। उन्होंने कहा कि वो गूगल पर जेंडया के बारे में कुछ सर्च करते हैं।

टॉम हॉलैंड ने हाल ही में यूट्यूब शो ऑन द मेन्यू में कहा, 'आखिरी चीज जो मैंने गूगल पर खोजी वह वास्तव में जेंडया है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और जब मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा होता हूं तो मैं इसे हटा देता हूं।'

टॉम ने आगे कहा, 'लेकिन मैं ये देखने के लिए चेक करता हूं कि सबकुछ अच्छा है, सभी अच्छे हैं, इसलिए मैं बस उसे गूगल करता हूं। न्यूज देखता हूं। मुझे लगता है कि वो अच्छी है।'

न्यूयॉर्क में जेंडया का नहीं छोड़ा था हाथ
मालूम हो कि इससे पहले टॉम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो न्यूयॉर्क का था। वहां पर जब जेंडया को फैंस ने घेर लिया था, तब टॉम ने तुरंत उन्हें वहां से खींचकर बाहर निकाला था। वो पूरे टाइम अपनी गर्लफ्रेंड की सुरक्षा करते दिखे। एक पल के लिए भी जेंडया का हाथ नहीं छोड़ा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी। दोनों ने Spider-Man: No Way Home में साथ काम किया था।

Source : Agency

आपकी राय

3 + 4 =

पाठको की राय