बिहार-गया में पितृ पक्ष मेले में तीर्थयात्रियों से तय किराया ही लेंगे
गया.
17 सितंबर से दो अक्टूबर तक गया धाम में चलने वाले पितृपक्ष मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने ऑटो वाहन का किराया तय कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए वाहन किराया से अधिक लेने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थयात्रियों को अन्य पिंडवेदियों पर ऑटो से जाने का किराया तय किया गया है।
गया जंक्शन से गांधी मैदान के लिए प्रति व्यक्ति 15 रुपये और रिजर्व किराया 70 रुपये तय किए गए हैं। ठीक इसी प्रकार गया जंक्शन से टिल्ला धर्मशाला 30 रुपया, रिजर्व 150 रुपये, गया जंक्शन से चांद चौरा 40 रुपये, रिजर्व 160 रुपया, चांद चौरा से रामशिला 40 रुपये, रिजर्व 160 रुपया, चंद चौरा से प्रेतशीला 20 रुपये और रिजर्व 200 रुपये, दिग्गी तालाब से बोधगया 40 रुपये और रिजर्व 150 रुपये, रेलवे स्टेशन से गया कॉलेज खेल परिसर 30 रुपये और रिजर्व 120 रुपये, गया कॉलेज खेल परिसर से बंगाली आश्रम 30 रुपये, रिजर्व 130 रुपये, हवाई अड्डा से विष्णुपद मंदिर 40 रुपये, रिजर्व 160 रपुये, हवाई अड्डा से मंगलागौरी 30 और रिजर्व 120 रुपये, हवाई अड्डा से बोधगया 30 रुपये और रिजर्व 130 रुपये, हवाई अड्डा से गया जंक्शन 40 रुपये और रिजर्व 120 रुपये, चाकंद से प्रेतशिला 15 रुपये और रिजर्व 160 रुपये, गया जंक्शन से विष्णुपद मंदिर 40 रुपये और रिजर्व 130 रुपये, बागेश्वरी गुमटी से गांधी चौक टावर तक 25 रुपये और रिजर्व 90 रुपये, टिल्हाधर्मशाला से रामशिला पहाड़ी 40 रुपये और रिजर्व 150 रुपये, रामशिला से प्रेतशिला मंदिर 20 और रिजर्व 200 रुपये, पंचायती अखाड़ा से गया कालेज खेल परिसर 35 और रिजर्व 130 रुपये तय किया गया है।
छह घंटे के लिए 750 रुपये
वहीं प्रीपेड ऑटो और ई-रिक्शा चार घंटे के लिए पांच सौ रुपये, छह घंटे के लिए 750 रुपये, आठ घंटे के लिए नौ सौ रुपये जिला प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन ने निर्धारित किया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा तय किराया से अधिक लेने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
नाबालिग वाहन चालकों पर होगी
इस संबंध में गया के डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने बताया है कि पितृपक्ष मेला में विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर चुकी है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के हाथों में कोई भी वाहन देखी जाएगी तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संबंधित अधिकारी वैसे वाहन चालकों पर नजर रखेंगे।
पाठको की राय