Thursday, September 19th, 2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरती पोस्ट, नदीम अली पहुंचा सलाखों के पीछे

नई दिल्ली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नफरती पोस्ट करने वाले शख्स नदीम अली को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने नदीम अली को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शनिवार को नदीम को गिरफ्तार किया था। हालांकि नदीम को जमानत मिल गई है।

नदीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि देश मे गृह युद्ध होना चाहिए। इसके अलावा नदीम की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ फोटो भी वायरल हो रही है।

नदीम ने क्या पोस्ट किया?

नदीम ने अपने पोस्ट में लिखा था कि भारत गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इसके अलावा नदीम ने लिखा था कि संघी बनाम भारतीयों के बीच गृहयुद्ध होना चाहिए,जिस तरह मणिपुर में चल रहा है, आर पार की लड़ाई होनी चाहिए।

नदीम अली और उसके पोस्ट

केजरीवाल और संजय सिंह के साथ तस्वीरों में वायरल हुए नदीम अली के विवादित पोस्टों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा था और लोग नदीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके अलावा केजरीवाल और संजय सिंह के साथ नदीम की तस्वीर को लेकर भी लोग आम आदमी पार्टी की कड़ी आलोचना कर रहे थे।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 2 =

पाठको की राय