Thursday, September 12th, 2024

राजस्थान-उदययपुर में ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा

उदययपुर.

उदययपुर के समीप कुराबड़ थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कुराबड़ थानाधिकारी चेन सिंह ने बताया कि कुराबड़ पंचायत समिति के पास के एक टेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाए।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार मृतकों के नाम लालपुरा निवासी अजय मीणा, बुंदेल निवासी युवराज मीण और पुष्कर मीणा है। टक्कर इतनी जोरदार कि तीनों का शरीर क्षत विक्षत हो गया। इधर युवकों की मौत के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मोर्चरी के बाहर पहुंचे। ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक टेलर चालक गिरफ्तार नहीं हो जाता और मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाता वे शव नहीं उठाएंगे। पुलिस और प्रशासन से जुडे़ अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास कर रहे हैं।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 5 =

पाठको की राय